सहकारी समिति के 51 लाख लाभांश के वितरण का प्रस्ताव
Bagpat News - बिनौली में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक हुई। इसमें 15 लाख के लाभांश का वितरण प्रस्तावित किया गया। पूर्व सहायक विकास अधिकारी ने किसानों को केंद्र व प्रदेश...
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बिनौली पर शुक्रवार को वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक एवं संगोष्ठी हुई। जिसमें किसानों के लिए 15 लाख के लाभांश का वितरण प्रस्ताव पारित किया गया। संगोष्ठी में पूर्व सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र मलिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। किसान इन योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाएं। प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने गत वर्षों के कार्यो को बताते हुए आगामी वर्षों के लिए 57 करोड़ का अधिकतम दायित्व निर्धारण करने की जानकारी दी। गत वर्ष समिति को अच्छे व्यवसाय से 51 लाख का लाभ रहा हैं। जिससे समिति के किसानों को 8 प्रतिशत का 15 लाख रुपये लाभ वितरण का प्रस्ताव पास किया गया। समिति में प्रस्तावित नई बी पैक्स न्याय पंचायत मवीकलां, बामनोली व बिजवाड़ा में बनवाने के लिए विचार विमर्श किया भी गया लेकिन सहमति नही बन पायी। संगोष्ठी की अध्यक्षता सभापति रामनिवास तोमर ने की। गोष्ठी में मास्टर प्रहलाद सिंह,बिजेंद्र सोलंकी, सुदेश देवी, सौराज धामा, समरपाल प्रधान, मांगेराम, राजीव गोस्वामी, धर्मबीर सिंह, संजीव राणा, सुदर्शन गुप्ता, विश्वपाल सोलंकी, आकाश सोलंकी, जयपाल सिंह, शिवचरण सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।