Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAgriculture Department Launches Campaign to Ensure Fertilizer Quality and Transparency

खाद की दुकानों पर छापेमारी, एक लाइसेंस निलंबित, तीन को नोटिस

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।खाद की दुकानों पर छापेमारी, एक लाइसेंस निलंबित, तीन को नोटिसखाद की दुकानों पर छापेमारी, एक लाइसेंस निलंबित, तीन को नोटिसखाद की दु

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on

कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को खाद की गुणवत्ता और बिक्री प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। छापों के दौरान खाद के 7 नमूने गृहित किए गए। तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए। जांच के बाद अनियमितताओं के चलते बालाजी किसान सेवा केंद्र, कोताना रोड बड़ौत का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा तीन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनमें शिव खाद भंडार कोताना रोड, बड़ौत, कृषक सेवा केंद्र बड़ौत और श्रीश्याम फर्टिलाइजर खेकड़ा शामिल हैं। इनसे सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद सिंह ने बताया कि दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने और बाजार में हो रही गड़बड़ियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया। कृषि विभाग ने खाद विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें