Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsA paved road will be built to the toppers 39 house

टॉपर्स के घर तक बनेगी पक्की सड़क

Bagpat News - हिलवाड़ी और धनौरा सिल्वरनगर गांव की बेटियों रिया जैन और गरिमा के दम पर ग्रामीणों का पक्की सड़क का सपना पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 28 June 2020 01:59 AM
share Share
Follow Us on

हिलवाड़ी और धनौरा सिल्वरनगर गांव की बेटियों रिया जैन और गरिमा के दम पर ग्रामीणों का पक्की सड़क का सपना पूरा होगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यूपी बोर्ड के टॉपर्स के मकान तक पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है।

शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बड़ौत क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव की छात्रा रिया जैन ने हाईस्कूल में और बड़ौत के छात्र अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

इनके अलावा धनौरा सिल्वरनगर की छात्रा गरिमा ने इंटरमीडिएट और छात्र उज्ज्वल ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान पाया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के टॉप-20 मेघावियों के घर तक डा. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के अंतर्गत पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि मेघावियों के घर तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।

गांव के बाहर बोर्ड लगाकर उस पर छात्र-छात्रा का नाम अंकित किया जाएगा। जिससे उनके साथ उनके स्कूल और गांव की भी पहचान बनेगी। सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री की इस घोषणा से ग्रामीण गद्गद है। उनका कहना है कि बेटियों ने उनके गांव का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। ऐसी बेटियों पर उन्हें नाज है।

इस संबंध में एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र का कहना है कि उपमुख्यमंत्री की घोषणा को बजट जारी होते ही अमली जामा पहनाया जाएगा। हिलवाड़ी, धनौरा सिल्वरनगर और बड़ौत में पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें