Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपत51st All India Virat Kavi Sammelan Enchants Audience Despite Rain

सम्मेलन में पहुंचे नामचीन कवियों की रचानाओं ने बांधा समा

बुधवार को संजय मूर्ति पर 51 वां अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें डा. कुमार विश्वास सहित कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। बारिश के बावजूद दर्शक कवियों को सुनने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:04 PM
share Share

बुधवार को शहर की संजय मूर्ति पर 51 वां अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे पहुंचे प्रसिद्ध कवि डा. कुमार विश्वास सहित जाने माने कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारिश के बावजूद भी राष्ट्रकवि को सुनने के लिए लोग डटे रहे। पंच परमेष्ठी प्रचार समिति के तत्वावधान में शनिवार देर रात्रि आयोजित कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए देश के प्रसिद्ध कवियों ने क्षेत्र वासियों का अपनी कविताओं से दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. कुमार विश्वास ने चुटकुले सुनाकर दर्शकों से जमकर ठहाके लगवाए। श्रोताओं की विशेष अपील पर उन्होंने अपनी प्रमुख कविता "कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है,, पर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। कवि सम्मेलन में कवि सुरेंद्र दुबे, योगेंद्र शर्मा, बुद्धि प्रकाश दाधीच, गोविंद राठी, मुमताज नसीम, सुरेंद्र यादवेंद्र, साक्षी तिवारी ने काव्य पाठ किया। समिति के अध्यक्ष संजय जैन, संस्थापक नवीन जैन, विजय जैन, आशीष जैन, नीरज जैन, ऋषभ जैन, विशाल जैन आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें