बडागांव में किसान के खेत से 500 बोरे आलू चोरी
क्षेत्र के बड़ागांव में शुक्रवार रात्रि एक किसान के खेत में रखे सवा दो लाख रुपए से अधिक की कीमत के आलू के 500 बोरी चोरी कर लिए गए। जिसमें कोतवाली पर...
क्षेत्र के बड़ागांव में शुक्रवार रात्रि एक किसान के खेत में रखे सवा दो लाख रुपए से अधिक की कीमत के आलू के 500 बोरी चोरी कर लिए गए। जिसमें कोतवाली पर तहरीर देकर पीड़ित किसान ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं एक कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग कंपनी के दो कर्मचारियों पर चोरी की शंका जाहिर की गई है।
क्षेत्र के बड़ा गांव में पिछले कई वर्षों से कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग पर खेती कार्य हो रहा है। देश की आलू चिप्स की कई बड़ी कंपनियां यहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए आलू फसल का उत्पादन करा रही हैं। किसान बुवाई से पहले ही रेट तय कर सोना चिप्स प्रजाति के आलू फसल की बुआई करते हैं। गांव के किसान शिवकुमार पुत्र नरेश ने भी टैक्निको एग्री कंपनी से करार कर अपने 20 बीघा खेतों पर आलू फसल बोई हुई है। शिवकुमार का कहना है कि पिछले दो दिनों में उसने 500 बोरे आलु की खुदाई कराई। ये सभी बोरे खेतों पर ही रखे हुए थे। रात में वह खुद उनकी रखवाली भी करता था। शुक्रवार की शाम वह खाना खाने के लिए घर आ गया था। करीब दो घंटे बाद वापस खेत पर पहुंचा तो आलू के बोरे वहां नहीं मिले। जिस समय वह खेतों पर जा रहा था। रास्ते में एक कंपनी के दो कर्मचारी उसे उधर से आते हुए दिखाई दिए थे। किसान ने कंपनी कर्मचारियों पर आलू के 500 बोरी चोरी करने की आशंका जताई। कोतवाली प्रभारी रवेंद्र सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर मिल गई है। तहरीर में चोरी गए आलू की कीमत सवा दो लाख रुपए बताई गई है। मामले के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।