कोविड अस्पताल में 15 दिन में 42 मौत, अंतिम संस्कार के लिए ईंधन भी हुआ खत्म
जनपद में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेलगाम हो चला है। जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने से संक्रमितों की सांसे रुक रही है। जिसके चलते पिछले 15 दिनों में...
जनपद में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेलगाम हो चला है। जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने से संक्रमितों की सांसे रुक रही है। जिसके चलते पिछले 15 दिनों में खेकड़ा के एल टू कोविड अस्पताल में 42 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिन्हें ऑक्सीजन भी दी गई, लेकिन संक्रमितों के फेफड़ों पर अधिक प्रभाव होने के कारण जान नहीं बच सकी। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए ईंधन भी खत्म हो गया।
बागपत जनपद में अप्रैल माह से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़े हुए है। 23 अप्रैल से तो यह जनपद के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है खेकड़ा के एलटू कोविड अस्पताल में रोजाना औसतन तीन कोरोना संकमितो की मौत हो रही है। 24 अप्रैल को यहां अस्पताल में दो महिला वह पुरुष की 26 अप्रैल को, फिर दो महिला और एक पुरुष की 27 अप्रैल को, दो महिला और दो पुरुषों की 28 अप्रैल को, दो महिला व एक पुरुष की 29 अप्रैल को, एक पुरुष की 30 अप्रैल को, 5 महिला और एक पुरुष की एक मई को, एक पुरुष की दो मई को, एक महिला की चार मई को, एक महिला और एक पुरुष की पांच मई को, दो पुरुषों की छह मई को, फिर दो पुरुषों की सात मई को, दो महिला और दो पुरुषों की आठ मई को, तीन पुरुष और एक महिला की 9 मई को तीन पुरुषों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बागपत, डौला और सरूरपुरकलां के कोविड-19 अस्पतालों में मरने वालों की संख्या भी इसमे जोडे़ तो मौत का यह आंकड़ा लगभग एक सौ के पास पहुंच जाएगा। जबकि गांवो में बुखार से मरने वालों की तो कोई गिनती ही नहीं है। इसके अलावा कोरोना संकमण से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए चयनित खेकड़ा के शांति वन शमशान घाट में तो ईधंन पूरी तरह समाप्त हो चला है।
-खेकडा के एल दो कोविड-19 अस्पताल में जिले के गंभीर किस्म के कोरोना संक्रमित रोगियों को शिफ्ट किया जाता है। चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी उन्हें कोरोना मुक्त कराने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। बेहतर उपचार देते हैं। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट भी देतेहै। फिर भी जानलेवा यह कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी को लील रहा है।
डा. ताहिर, प्रभारी कोविड एलटू अस्पताल खेकड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।