Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat News20-Year-Old Girl Murdered in Gwalior Family Accuses Colleague of Abduction

बागपत की युवती की ग्वालियर में हत्या, सहकर्मी के कमरे पर मिला शव

Bagpat News - गढ़ीदुल्ला निवासी 20 वर्षीय युवती सीमा की मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हत्या कर दी गई। वह हरियाणा के कुंडली में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी। 20 फरवरी को वह लापता हो गई थी और 3 दिन बाद उसका शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
बागपत की युवती की ग्वालियर में हत्या, सहकर्मी के कमरे पर मिला शव

थाना बिनौली क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला निवासी युवती की मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हत्या कर दी गई। कुंडली हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करने वाले युवक के आवास पर युवती का शव मिला है। परिजनों ने युवक पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। गढ़ीदुल्ला निवासी ऋषिपाल की पुत्री सीमा उम्र 20 वर्ष पिछले दो वर्षों से हरियाणा के कुंडली में एक प्राइवेट कंपनी मे अपने चाचा के यहां रहकर नौकरी करती थी। मृतका के भाई मंजीत ने बताया कि 20 फरवरी को उसकी बहन अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसके परिजनों ने कुंडली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। लापता युवती सीमा का 3 दिन बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर मे एक मकान के अंदर शव मिला। ग्वालियर पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी। जिस घर में सीमा का शव मिला, वह उसके साथ कुंडली में काम करने वाले एक युवक का है, जो ग्वालियर का ही रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर युवती के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने ग्वालियर के एक युवक पर ही युवती को बहलाफुसला कर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें