जिले में 184 संक्रमण के नए केस मिले, चार की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जनपद में तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को बागपत जनपद में 184 केस नए सामने आये, जबकि 4 लोगों की मौत हो...
कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जनपद में तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को बागपत जनपद में 184 केस नए सामने आये, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 134 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर को डिस्चार्ज किया गया। नए कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को स्वास्थ्य विभाग ने सील करने की कार्रवाई की।
बागपत जनपद में अभी तक 6056 संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। जिसको लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। वही लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत होने से जिले में दहशत का मा हौल बना हुआ है। शुक्रवार को जिले में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत होने का मामला सामने आया। जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 89 तक पहुंच गई। वहीं अभी तक जिले में 3853 कोरोना को मात दे चुके है। शुक्रवार को 184 केस मिलने से जनपद में अब 2114 केस सक्रिय रह गए है। जहां कोरोना की रफ्तार कम करने के लिए प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को सेनेटाइज करने के साथ सील करने की कार्रवाई शुरू कर रखी है।सीएमओ डा. आरके टंडन का कहना है कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच में तेजी लाई गई है। इसे अलावा संक्रमितों के गली मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन कापालन करें।
1177 ने लगवाया कोरोना का टीका
सीएमओ डॉ आरके टंडन ने बताया कि जिले में 1000 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। इनमें से 1177 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया। बागपत ब्लॉक में 209, बड़ौत में 580 बिनौली मे 60, छपरौली में 58, खेकड़ा में 200 और पिलाना में 70 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया। 177 लाभार्थी टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। जनपद में अधिक लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।