क्रांति दिवस: शहीद स्थल पर क्रांतिकारियों को किया नमन
Bagpat News - - 18 जुलाई तक अलग-अलग दिवसों पर आयोजित होंगे कार्यक्रमक्रांति दिवस: शहीद स्थल पर क्रांतिकारियों को किया नमनक्रांति दिवस: शहीद स्थल पर क्रांतिकारियों

प्रथम जंग-ए-आजादी की 168वीं बरसी पर बिजरौल गांव के शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर शहीद बाबा शाहमल सिंह मावी की जन्मस्थली बिजरौल गांव में शहीद स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्रांतिकारियों के वंशज, परिवार के सदस्यों, गणमान्यों ने महान क्रांतिकारियों को शत-शत नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पहली जंग-ए-आजादी (सन् 1857) में क्षेत्र में क्रांति की मशाल थामने वाले बाबा शाहमल 18 जुलाई 1857 को बड़का के जंगलों में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इस वजह से निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई तक अलग-अलग दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बाबा शाहमल सिंह के वंशज और थांबे चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि आने वाली पीढ़ियों को हमारे क्रांतिकारी, शहीद सैनिक याद रहें। यह समय अंग्रेजों की तरह अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का है। इस दौरान संजू तोमर, उपेंद्र सिंह ने बाबा शाहमल सिंह मावी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।