Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Baghpat became battlefield women attacked with sticks over trivial matter two injured

जंग का अखाड़ा बना बागपत, मामूली बात पर महिलाओं ने चला दिए लाठी-डंडे, दो घायल

  • यूपी के बागपत में दोघट कस्बा जंग का अखाड़ा बन गया। मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते घरों से महिलाएं लाठी-डंडे निकाल कर ले आईं और चलाने लगीं। मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बागपतThu, 7 Nov 2024 03:27 PM
share Share

यूपी के बागपत में दोघट कस्बा जंग का अखाड़ा बन गया। मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते घरों से महिलाएं लाठी-डंडे निकाल कर ले आईं और चलाने लगीं। मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। बीच रोड पर हो रही मारपीट का राहगीरों ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिय। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामला दोघट कस्बे की पट्टी तिरोशिया का है। यहां मामूली बात पर महिलाओं के दो गुटों में संघर्ष हो गया। महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिससे करीब आधे घंटे तक सड़क पर जंग का अखाड़ा बना रहा। महिलाओं के बीच हो रही मारपीट को देखकर राहगीर रुक गए और फिर वीडियो बनाने लगे। राहगीरों ने महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लाठी-डंडे से लैस महिलाओं के मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी। मारपीट में पीड़ित महिला रेखा व उसकी बेटी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए टीकरी सीएचसी पर भेजा। दोघट प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि महिलाओं द्वारा मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें