पेट्रोल पंप पर युवकों की अभद्रता
Badaun News - पेट्रोल पंप पर युवकों की अभद्रतापेट्रोल पंप पर युवकों की अभद्रतापेट्रोल पंप पर युवकों की अभद्रतापेट्रोल पंप पर युवकों की अभद्रतापेट्रोल पंप पर युवकों

इस्लामनगर, संवाददाता।
थाना क्षेत्र के चंदौसी रोड पर गांव चमरपुरा के पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप मालिक सलमान ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पेट्रोल पंप मालिक ने बातया कि पास के गांव का एक युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पंप पर आया और गाली-गलौच करने लगा। आरोपियों ने कहा कि पंप पर तेल खराब है। सेल्समैन के समझाने के बावजूद वे नहीं माने और कैन में लेकर आए पेट्रोल को पूरे पंप पर बिखेर कर आग लगाने की कोशिश की। जब सेल्समैन ने यूपी 112 नंबर पर कॉल किया, तो आरोपी गालियां देते हुए बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना पूरी तरह से पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।