Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Kidnapped and Assaulted Over Loan Demand in Myau

उधारी के रुपये मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, शिकायत

Badaun News - उधारी के रुपये मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, शिकायतउधारी के रुपये मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, शिकायतउधारी के रुपये मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, शिकायतउधारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 8 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
उधारी के रुपये मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, शिकायत

म्याऊं, संवाददाता। कस्बा में उधारी के रुपये वापस मांगने पर एक युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय दबाब बनाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। जबकि मामले उधारी के रुपये मांगने पर आरोपियों ने बंधक बनाकर मारपीट की। मगर पुलिस मामले को रफा-दफा कराने में लगी है।

मामला म्याऊं कस्बा का है। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं के नई बस्ती निवासी आरिफ पुत्र शेर मोहम्मद ने कस्बा के ही एक व्यक्ति को दो वर्ष पहले 12 हजार रुपये उधार दिए थे। पीड़ित का कहना है कि तीन अप्रैल को जब उसने अपने उधारी के रुपये वापस मांगे तो रुपये उधार लेने वाले व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडो से उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित उसके घर उधारी के पैसा मांगने गया था तो उसको बंधक बना ल लिया और जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित को आरोपियों ने जमकर धमकाया और दोबारा से रुपये न मांगने को कहा। शोरशराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बमुश्किल उसे बंधक मुक्त कराया और पीड़ित को मौके से भगाया। जिसमें उसके गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पीड़ित ने कस्बा चौकी व थाना पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उस पर दबाब बनाकर आरोपी पक्ष से उसका समझौता करा दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने दबाव में उससे समझौता कराया है, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि अलापुर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करा दिया है फिर भी पीड़ित आरोप लगा रहा है।

----

आरिफ ने निराधार आरोप लगाये हैं उसकी सुनवाई की गई और एनसीआर भी दर्ज की गई और मेडिकल परीक्षण पीड़ित का कराया है। पुलिस किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रही है।

धनंजय सिंह, इस्पेक्टर अलापुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें