Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंYouth injured in conflict between two parties over Namaz

नमाज को लेकर दो पक्षों में हुये संघर्ष में घायल युवक की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर में सात मई को जुमा अलविदा की नमाज को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में घायल युवक की अलीगढ़ के निजी अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 13 May 2021 03:14 AM
share Share

सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर में सात मई को जुमा अलविदा की नमाज को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में घायल युवक की अलीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नतीजतन गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर में इमाम के परिवार में किसी का इंतकाल होने के कारण वह गम में शामिल होने अपने घर चले गए। इधर सात मई को अलविदा की नमाज गांव वालों ने दूसरे व्यक्ति को बुलाकर अदा करा दी। इसी को लेकर जाने आलम और गुलजार पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश तो पहले से थी, जबकि इस बात को मुद्दा बना लिया गया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी इसके बाद लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पक्षों ने हमला बोल दिया। संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हालांकि दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस को दी गई तहरीर में चुनावी रंजिश बताई थी। दोनों पक्षों की ओर से 13 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला व बलवा का मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने 10 लोगों को जेल भेज दिया था।

इधर, गुलजार पक्ष के घायल रेहान 20 वर्ष की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार अलीगढ़ के निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। जिसकी उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार ने कोहराम मच उठा। आनन-फानन में परिजन अलीगढ़ रवाना हो गए रेहान का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शांति व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

चार महीने पहले हुई थी शादी

रेहान नौ भाई-बहनों में सबसे छोटा था। चार महीने पहले उसकी शादी गांव अमनपुर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। पिता का करीब पांच साल पूर्व देहांत हो चुका है। मृतक अपने पीछे पत्नी मां और भाई बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें