Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Files Case Against Instagram User for Pro-Pakistan Comments in Badaun

इस्टाग्राम पर पाक के समर्थन में कमेंट करने पर मुकदमा

Badaun News - बदायूं के बिसौली में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पाक समर्थित वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी गुड्डू खान गांव से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने आरोपी के घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 8 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
इस्टाग्राम पर पाक के समर्थन में कमेंट करने पर मुकदमा

बिसौली (बदायूं)। बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए पाक समर्थित वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट लिखने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पाक के समर्थन में इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो को समुदाय विशेष के युवक द्वारा शेयर किया गया था, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान के साथ कौन है। इंस्टाग्राम की इसी पोस्ट पर गांव के युवक ने पाक जिंदाबाद का नारा लिखते हुए इमोजी भी बनाई थी। गांव के लोगों ने इस पोस्ट को देखा तो वे लोग आरोपी गुड्डू खान के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाकर हंगामा करने लगे।

ग्रामीणों की नाराजगी पर आरोपी ने कहा कि पोस्ट डिलीट कर देगा। बाद में आरोपी के घर के बाहर लोगों की भीड़ इस बात पर अड़ गई कि आखिरकार ऐसी पोस्ट अपलोड ही क्यों की। इसका आरोपी के पास कोई जवाब नहीं था। ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार देर रात बिसौली पुलिस भी गांव पहुंची। बिसौली कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कोतवाली के एसआई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें