बिल्सी में सांप पकड़ते समय युवक को डसा, भर्ती
एक युवक ने अपने घर में निकले कोबरा सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया, लेकिन सांप ने उसे डस लिया। फिर भी, युवक सांप के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। सांप को जंगल में छोड़ दिया गया...
घर में निकले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद करने के दौरान युवक को सांप ने डस लिया। उसके बाद भी उसे डिब्बे में बंद करके युवक अस्पताल तक ले आया। यहां डाक्टर ने फिलहाल उसे भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है। सांप को को जंगल में छोड़ दिया गया। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सांप इंडियन स्पैक्टीकल कोबरा प्रजाति का है। घटना बिल्सी के खैरी इलाके में हुई। यहां रहने वाले नीरज शर्मा के घर में कोबरा प्रजाति का सांप निकला। नीरज की सूचना पर गांव खैरी निवासी व्यापारी व रवींद्र शर्मा वहां पहुंचे। रवींद्र ने सांप को पकड़ लिया, जबकि इसके बाद उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करना चाहा। इसी दौरान सांप ने उनकी उंगली में डस लिया। इसके बाद भी रवींद्र ने हिम्मत न हारते हुए सांप को डिब्बे में बंद किया और उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल आ पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात डॊ. जीके गुप्ता ने रवींद्र का इलाज शुरू कर दिया और उन्हें फिलहाल पांच एंटी स्नेक वेनम लगाए गए हैं। वहीं पीएफए अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा भी अस्पताल आए और सांप को ले गए। जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।