सहसवान कोतवाली में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
Badaun News - शनिवार रात सहसवान कोतवाली में एक युवक ने अपने पिता की पुलिस हिरासत के विरोध में खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। युवक का आरोप था कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल...
युवक ने शनिवार रात सहसवान कोतवाली परिसर में खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। वजह थी कि उसका पिता मारपीट समेत मोबाइल छीनने के आरोप में पुलिस हिरासत में था और पैरवी को गए युवक का पक्ष पुलिस सुनकर नहीं दे रही थी। देर रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उसका मेडिकल कराया गया है। यहां स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डाक्टर ने युवक के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ पड़े होने की पुष्टि की। इसके साथ हाथ में चोट के निशान भी बताया। एक्सरे के लिये लिखा है। घटनाक्रम सहसवान कोतवाली इलाके का है। यहां के तिगरा गांव निवासी अवधेश नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बताया जाता है कि अवधेश यादव का बेटा आशीष ने गांव के ही किराना व्यापारी से शुक्रवार को मारपीट की थी। शनिवार को भी उसे दिन में पीटा। उस पर मोबाइल छीनने का आरोप भी लगा और थाने में तहरीर दी गई। पिता का नाम भी तहरीर में शामिल था। ऐसे में पुलिस ने पिता को थाने में बैठा लिया था। इधर, रात तकरीबन साढ़े नौ बजे आशीष कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने अपना पक्ष रखना चाहा लेकिन किसी ने सुनकर नहीं दी। इससे बौखलाया युवक वहां से चला गया। जबकि कुछ देर बाद डीजल लेकर थाने में घुसा और खुद पर डाल लिया। लाइटर जलाने की कोशिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद में उसे जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवक शराबी है। आये दिन शराब पीकर झगड़ा करता है। दुकानदार से भी झगड़ा किया, मारपीट की। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
युवक शराब के नशे में था। वह शिकायतकर्ता से थाना गेट पर मारपीट करने लगा। इस कारण उसे पकड़कर मेडिकल को भेजा गया है। जो गंध आ रही है वो शराब की है। ज्वलनशील पदार्थ नहीं डाला था।
राजेंद्र बहादुर सिंह, कोतवाल सहसवान
सहसवान पुलिस जिस युवक को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल परीक्षण को लेकर आई थी, उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ पड़ा था। हाथ में भी चोट थी। एक्सरे के लिये लिखा है।
डॉ. राजेश वर्मा, ईएमओ जिला पुरुष अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।