Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Assaulted at Home Over Argument Police Allegedly Favors Attackers in Alapur

दूसरे पक्ष को पकड़ने को थाने में हंगामा, पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप

Badaun News - अलापुर थाना क्षेत्र में कहासुनी के चलते एक युवक रामेश्वर दयाल को कुछ लोगों ने घर में घुसकर पीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाया, लेकिन हमलावर पक्ष को सिफारिश पर छोड़ दिया गया और शिकायतकर्ता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 25 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे पक्ष को पकड़ने को थाने में हंगामा, पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप

कहासुनी के चलते एक युवक को कुछ लोगों ने घर में घुसकर पीटा। मामले की जानकारी पर पहुंची यूपी 112 की पीआरवी दोनों पक्षों को थाने ले आई। आरोप है कि यहां हमलावर पक्ष को सिफारिश पर छोड़ दिया गया, जबकि शिकायतकर्ता को पुलिस ने थाने में बंद कर प्रताड़ित किया। अलापुर थाने में हुए हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है। यहां पीलीभीत जिले का रहने वाला रामेश्वर दयाल नाम का व्यक्ति पिछले छह साल पहले आकर बस गया थी। पत्नी की मौत हो चुकी है। जबकि दो छोटे बच्चे साथ रहते हैं। शुक्रवार रात कहासुनी के चलते उसका गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपने घर आकर बैठ गया। इसी बीच दूसरे पक्ष का युवक शराब के नशे में अपने साथियों को लेकर वहां आ धमका और रामेश्वर दयाल से मारपीट कर दी। अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसी बीच यूपी 112 को कॉल की गई तो पीआरवी मौके पर पहुंची। यूपी 112 पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। आरोप है कि यहां से पुलिस ने हमलावर पक्ष को सिफारिश पर छोड़ दिया। जबकि रामेश्वर को थाने में बंद कर दिया। उसके साथ मारपीट भी की गई। रामेश्वर दयाल पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस उल्टा उसे पर ही पुलिस पर बस चालू की और मारपीट का आरोप लगा रही है अगर ऐसा है तो वह थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर सकती है। जिससे घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी।

मामले में प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया रामेश्वर दयाल पर 151 के तहत कार्रवाई की गई है। वीडियो वायरल होने पर उन्होंने बताया रामेश्वर दयाल को जब थाने में पुलिस वाले बैठा रहे थे। उसे समय उसने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें