Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Arrested for Inappropriate Chats with IPS Officer in Badayun

महिला आईपीएस से सोशल मीडिया पर की अभद्र चैटिंग

Badaun News - मूसाझाग के नगर पंचायत गुलड़िया में एक युवक अभिषेक पटेल को नोएडा की एक महिला आईपीएस अधिकारी से अभद्र चैट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक को पकड़ने के लिए कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
महिला आईपीएस से सोशल मीडिया पर की अभद्र चैटिंग

मूसाझाग, (बदायूं) संवाददाता। नगर पंचायत गुलड़िया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नोएडा की दादरी थाना पुलिस आधा दर्जन गाड़ियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची। मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के रहने वाले अभिषेक पटेल पर नोएडा में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट करने का आरोप है। युवक ने किसी तरह महिला अधिकारी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था और लगातार उन्हें मैसेज करता रहा। अधिकारी की शिकायत पर दादरी पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से युवक की जानकारी जुटाई और मूसाझाग पुलिस की सहायता से दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस बल को देखकर नगर पंचायत में दहशत फैल गई। पुलिस ने अभिषेक के घर को चारों तरफ से घेर लिया और बिना किसी को कुछ समझने का मौका दिए युवक को हिरासत में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने कुछ पूछने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रवैये को देखकर कोई सामने नहीं आया। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से ग्रामीण हैरान रह गए।

मामले में मूसाझाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक एक महिला आईपीएस अधिकारी के सोशल अकाउंट पर आपत्तिजनक चैट करता था। शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें