किशोरी लेकर युवक फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
Badaun News - उझानी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से मौका पाकर गांव का ही एक युवक किशोरी को दवा दिलाए जाने के बहाने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी की

उझानी, संवाददाता।
कोतवाली क्षेत्र के गांव से युवक किशोरी को दवा दिलाए जाने के बहाने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी की मां का कहना है कि 17 अप्रैल को उसकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी। इसी बीच वह घर आया और उसकी बेटी को ले जाने लगा। जब छोटी पुत्री ने पूछा तो उझानी ने दवा दिलाने की बात कही। जब वह शाम को घर पहुंची तो किशोरी नहीं मिली। पता चला कि गांव का ही सुरजीत दवा दिलाने के बहाने उसे ले गया है। किशोरी की मां ने कोतवाली में सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गांव से आरोपी का परिवार भी घर बंद कर चला गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।