Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Woman Harassed and Threatened After Refusing Mobile Number Request Police Case Filed

पुरानी रंजिश में मारपीट में छह लोगों पर रिपोर्ट

Badaun News - एक युवती खेत पर अपने भाई को खाना देने जा रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे रोककर मोबाइल नंबर मांगा और छेड़छाड़ की। एक महीने बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में मारपीट में छह लोगों पर रिपोर्ट

खेत पर खाना देने जा रही युवती से युवक ने मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। एक महीने बाद युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि बीते 12 मार्च को उसकी बेटी अपने भाई को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही तीन लोगों ने उसे रोककर मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ की। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। मामले की शिकायत करने पर पीड़िता का भाई आरोपियों के घर गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे घर से भगा दिया।

14 मार्च को होली के दिन आरोप है कि होली का रंग खत्म होने के बाद पीड़ित परिवार के लोग समरसेबल चलाकर नहा रहे थे, तभी उसी रास्ते से राहुल नाम का व्यक्ति निकला। उस समय पीड़ित पक्ष के द्वारा चलाए जा रहे समरसेबल से पानी उसके ऊपर गिर गया। इसी बात को लेकर आरोपी आगबबूला हो गया और कुछ देर बाद राहुल, मोहित, गौतम, केपी, संजीव और विपिन के साथ आकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीड़ित पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित ने बताया कि उल्टा ही आरोपियों ने उसी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिससे वह डर गया और अपने घर पर बैठ गया। मौका मिलने पर वह थाने आया और मामले की तहरीर पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें