Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Man Goes Missing With Girlfriend After Sharing Photos on Facebook and Apologizing

फेसबुक डाली फोटो, मांगी माफी फिर प्रेमिका को लेकर फरार

Badaun News - एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फेसबुक पर फोटो साझा किया, जिसके बाद गांव के लोगों ने एतराज जताया। इसके बाद युवक ने माफी मांगने का वीडियो वायरल किया। फिर वह अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। लड़की के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

पहले फेसबुक पर अपना और प्रेमिका का फोटो डाला फिर मांफी मांगने का वीडियो वायरल किया। उसके बाद वह लड़की को लेकर फरार हो गया। लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक और उसके पड़ोस की युवती से प्रेम चल रहा था। गुरुवार को इस प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटो फेसबुक पर शेयर किया। जब गांव के लोगों और युवती के स्वजनों ने इस पर एतराज जताया तो युवक ने माफ़ी मांगता हुआ वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सभी को विश्वास हो गया कि अब कुछ नहीं होगा। इसके बाद गुरुवार की रात में ही यह युवक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जब इस घटना की जानकारी प्रेमिका के स्वजनों को हुई तो उन्होंने उसे तलाशा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें