यात्री को रास्ते में फेंक गये रोडवेज बस कर्मी
Badaun News - जहरखुरानी गिरोह के शिकार एक युवक को रोडवेज चालक और परिचालक ने उसावां बॉर्डर के पास बेहोशी की हालत में छोड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर जिला...
जहरखुरानी गिरोह के शिकार हुए एक युवक को रोडवेज के चालक और परिचालक ने बेहोशी की हालत में उसावां बॉर्डर के पास उतरा दिया। जिसे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उसावां सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक बेहोशी की हालत में है जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल कर्मी युवक की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक कहीं से नौकरी कर अपने घर लौट रहा था। जो जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। युवक के पास से जहरखुरानों ने युवक के पैसे और मोबाइल भी लूट लिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।