Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Man Falls Victim to Poisoning Gang Found Unconscious Near Usava Border

यात्री को रास्ते में फेंक गये रोडवेज बस कर्मी

Badaun News - जहरखुरानी गिरोह के शिकार एक युवक को रोडवेज चालक और परिचालक ने उसावां बॉर्डर के पास बेहोशी की हालत में छोड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 18 Jan 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on

जहरखुरानी गिरोह के शिकार हुए एक युवक को रोडवेज के चालक और परिचालक ने बेहोशी की हालत में उसावां बॉर्डर के पास उतरा दिया। जिसे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उसावां सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक बेहोशी की हालत में है जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल कर्मी युवक की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक कहीं से नौकरी कर अपने घर लौट रहा था। जो जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। युवक के पास से जहरखुरानों ने युवक के पैसे और मोबाइल भी लूट लिया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें