छत से गिरकर घायल युवक की मौत, मचा कोहराम
Badaun News - एक युवक हरि सिंह, जो छत से गिरकर घायल हुआ था, शुक्रवार को इलाज के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुआ। 22 वर्षीय हरि की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर निजी अस्पताल ले...
छत से गिरकर घायल हुए एक युवक की इलाज के बाद शुक्रवार को मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। नगर पंचायत कछला के वार्ड एक में छत से गिरकर घायल हुए 22 वर्षीय युवक हरि सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। कस्बे के वार्ड नंबर एक सत्यभान के बेटे हरि सिंह कुछ दिन पहले छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। घटना के बाद हरि सिंह को आननफानन में राजकीय मेडिकल कालेज नौशेरा में भर्ती कराया गया। वहां इलाज में ठीक से नहीं मिलने की वजह से परिजन उन्हें नगरिया के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद हरि सिंह को घर वापस लाया गया, लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे हरि सिंह की मौत हो गई। हरि सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।