Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Man Commits Suicide in DM Road Colony Family Remains Silent
युवक ने कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
Badaun News - सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड स्थित एक कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक वजीरगंज थाना क्षेत्र का निवासी था और अपने घर में अकेला रहता था। जब लोग उसे नहीं देख पाए, तो दरवाजा खटखटाया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 7 March 2025 05:31 AM

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड स्थित एक कॉलोनी में युवक ने अपने घर के अंदर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक मूल रूप से वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। यहां शहर में अपने खुद के मकान में अकेला रहता था। घटना की जानकारी तब मिली जब लोगों ने युवक को काफी समय से न देख घर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर खिड़की से झांकने पर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक का शव फंदे से नीचे उतारा। परिवार की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।