स्वास्थ्य-शिक्षा पर दिया जागरूकता का संदेश
Badaun News - स्वास्थ्य-शिक्षा पर दिया जागरूकता का संदेश08 बीडीएन 64--विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में लोगों

बदायूं। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज द्वारा स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य थीम पर विशेष स्वास्थ्य शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम अस्पताल के आईपीडी क्षेत्र (मेडिसिन वार्ड) एवं एलटी-02 में आयोजित किया। जिसमें नर्सिंग विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवासन ने स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के संभावित उपायों पर मार्गदर्शन दिया और सभी को निरोग जीवन के लिए नियमित जांच, संतुलित आहार, व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केवल शरीर का न होना ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक संतुलन भी उतना ही आवश्यक है। नर्सिंग स्टाफ और विद्यार्थियों की भूमिका समाज को स्वस्थ रखने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य चेतना को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में अनिल कुमार गुर्जर, डॉ. प्रदीप मदेरणा, गजेंद्र सिंह, निधि गुप्ता, अजय पारीक एवं सुमन जायसवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।