Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWomen Scam Gang Steals Jewelry Worth Lakhs in Wazirganj

पुराने बर्तन व जेवर के बदलने के बहाने महिलाओं से ठगी

Badaun News - वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक ठगी का गिरोह सक्रिय हुआ है, जिसमें कुछ महिलाएं पुराने बर्तन और जेवर बदलने का लालच देकर पांच महिलाओं से लाखों के जेवर ठग ले गईं। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 2 Feb 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
पुराने बर्तन व जेवर के बदलने के बहाने महिलाओं से ठगी

वजीरगंज थाना क्षेत्र के दो गांव में ठगी का गिरोह बनाकर आईं महिलाओें ने पुराने बर्तन बदलने जेवर बदलने का लालच देकर पांच महिला के लाखों के जेवर ठग लिए। ठगी की घटना होने के बाद महिलाओं ने वजीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में की जांच शुरू कर दी है। गांव में मकरंदपुर की रहने वाली नसरीन ने बताया कि उनके गांव में कुछ महिलाएं आई थी। उन महिलाओं ने गांव की महिलाओं को बताया कि वह पुराने बर्तन व जेवर बदलने का काम करती हैं। इतने में उन महिलाओं ने नसरीन पत्नी ताहिर अली व गांव की है कासमा पत्नी जाहिद, शाहना पत्नी फरहत, नाजमाम पत्नी तारिफ अली, हदीशा पत्नी आरिफ अली को अपने जाल में फंसा लिया। कुछ ही देर में पांच महिलाओं के लाखों के जेवर व बर्तन लेकर गिरोह बनाकर आईं महिलाएं फरार हो गईं।

महिलाएं नसरीन से सोने कुंडल, लौंग,चांदी के दस्तबंद, जेवर, अंगूठी चेन, शाहना से सोने के कुंडल, पेंडल, दो जोड़ी चांदी की चेन, कासमा से सोने के पेंडल, दस्तबंद, खडुआ, चेन, एक पीतल की परात, नाजमा से सोने की दो अंगूठी दस्तबंद, खडुआ, चैन व और हदीशा से सोने का पेंडल और नोज पिन, चैन और एक अंगूठी समेत करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान की ठगी कर फरार हो गई। ठगी की घटना होने के बाद आरिफ अली ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें