महिलाओं ने शराब की दुकान बंद कराने को घेरा डीएम आवास
Badaun News - सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव लौड़ा बहेड़ी की महिलाओं ने डीएम आवास पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांव में खुली देशी शराब की दुकान बंद कराने की मांग की, क्योंकि यह धार्मिक स्थल के...

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव लौड़ा बहेड़ी में आबादी के बीच खुली देशी शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने डीएम आवास पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने डीएम से गांव में खुली शराब की दुकान बंद कराने की मांग की। मंगलवार को गांव लौड़ा बहेड़ी की दर्जनों महिलाएं ग्राम प्रधान पुलेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएम आवास पहुंची और गांव में आबादी के बीच खुली देशी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की। डीएम को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि देशी शराब की दुकान गांव में घनी आबादी के बीच खोली गई। शराब की दुकान के पास ही धार्मिक स्थल है। महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब की दुकान खुलने से बच्चों व महिलाओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा। साथ ही मंदिर पर आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर शराबी गलत फब्तियां कसेंगे। कहा कि शराब की दुकान खुलने से हर समय शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। जनहित में इस शराब की दुकान को बंद कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में सीमा देवी, सोनी, गुड्डी, सुनीता, जयवंती, फरजाना, सोनवती आदि महिलाएं शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।