महाकुंभ जाएंगी विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति
Badaun News - विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संगठन की महिलाएं 17 जनवरी को बरेली से महाकुंभ के लिए रवाना होंगी। वे तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगी, जिसमें लव जिहाद की घटनाओं की रोकथाम और बच्चों को बेहतर संस्कार...
विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति संगठन से जुड़ी महिलाएं महाकुंभ जाएंगी। इसकी तैयारी विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति संगठन की ओर से पूरी कर ली गयी हैं। संगठन की महिलाएं 17 जनवरी के लिए बरेली से ट्रेन के माध्यम से महाकुंभ के लिए रवाना होंगी। यहां पर मातृ शक्ति तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगी। प्रयागराज महाकुंभ में मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित है। इस सम्मेलन में 18, 19 एवं 20 जनवरी के लिए मेरठ प्रांत, बृज प्रांत, उत्तराखंड प्रांत की विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति संगठन से जुड़ी महिलाओं को बुलाया गया है। जिले से विश्व हिंदू परिषद की सह विभाग संयोजक किरन सिंह के नेतृत्व में 42 महिलाएं 17 जनवरी के लिए महाकुंभ जाएंगी।
यह महिलाएं बरेली से 17 की शाम सवा पांच बजे मुगल सराय ट्रेन के माध्यम से महाकुंभ के लिए रवाना होंगी। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से महाकुंभ जाने वाली महिलाओं का रिजर्वेशन करा दिया गया है। विश्व हिन्दू परिषद की सह विभाग संयोजक किरन सिंह ने बताया कि महाकुंभ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में जिले से 42 मातृ शक्ति शामिल होंगी। महाकुंभ जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था फ्री
जिला संयोजक रचना शंखधार ने बताया कि महाकुंभ में आयोजित सम्मेलन में 18,19,20 जनवरी के लिए जिले की महिला शक्ति शामिल होंगी। वापसी 20 जनवरी की शाम के लिए होगी। सम्मेलन में संस्कार की कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वहां पर रुकने एवं भोजन की व्यवस्था फ्री रहेगी।
लव जिहाद की घटनाओं की रोकथाम पर जोर
महाकुंभ में आयोजित सम्मेलन में लव जिहाद की घटनाओं की रोकथाम पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया जायेगा कि कैसे अपने बच्चों को बेहतर संस्कार देना है। लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए क्या करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।