Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWipro Earthian Environmental Friends Program Honors Students and Teacher in Agra and Badaun

अफजलपुर बुधेती के पांच बच्चे व शिक्षक होंगे सम्मानित

Badaun News - सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत आगरा और बदायूं जिले के पांच बच्चों और एक शिक्षक का चयन हुआ है। इन्हें बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 28 Jan 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
अफजलपुर बुधेती के पांच बच्चे व शिक्षक होंगे सम्मानित

सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत जिले के पांच बच्चों व एक शिक्षक का चयनित किया गया। पांचों बच्चों व शिक्षक को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम में विप्रो फाउंडेशन के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर बुधेती के पांच बच्चे व शिक्षक बंगलौर में सम्मानित किए जाएंगे। प्रदेश में यह सम्मान बदायूं व आगरा जनपद को ही प्राप्त हुआ है। शिक्षक राजीव भटनागर ने बताया कि पूरे देश से 1550 प्रोजेक्ट में से राष्ट्रीय स्तर पर 23 प्रोजेक्ट का चयन हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा एवं बदायूं प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं। विद्यालय व बच्चों की इस उपलब्धि पर डाइट प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी ,बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह, बीईओ ज्योति प्रकाश तिवारी, डाइट प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा,सुधा,मोहम्मद सरवर ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें