Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWheat Procurement Begins in District on March 17 2023 Farmers Prepare for Harvest

क्रय नीति जारी, जिले में आज से होगी गेहूं खरीद

Badaun News - जनपद में किसान गेहूं की फसल की कटाई के लिए तैयार हैं। सरकार ने 17 मार्च से गेहूं खरीदने के लिए नई तारीख और नीति जारी की है। अब तक 2225 किसानों ने पंजीकरण कराया है और जिले में 113 क्रय केंद्र स्थापित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 16 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
क्रय नीति जारी, जिले में आज से होगी गेहूं खरीद

जनपद में किसानों के खेतों में गेहूं की फसल हरी-भरी लहराती हुई नजर आ रही है। किसानों के अनुसार तो गेहूं फसल की कटाई करीब एक महीने का समय है लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन ने गेहूं खरीद को लेकर तैयारियां फिर से की गई हैं। वैसे एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होनी थी लेकिन अब नई तारीख और क्रय नीति दोनों ही जारी कर दी हैं। आज 17 मार्च से जिले में गेहूं की खरीद शुरू की जायेगी जो 15 जून तक चलेगी। शासन की समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं खरीद को लेकर पूरी तैयारियां विपणन शाखा एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई हैं। जनपद में अब तक गेहूं खरीद को लेकर 113 क्रय केंद्र संचालित किये गये हैं। सबसे अधिक क्रय केंद्र दातागंज तहसील में हैं उससे कम क्रय केंद्र सदर तहसील में संचालित किये ग ये हैं। बाकी क्रय केंद्र अन्य तहसीलों में खोले गए हैं। गेहूं की तौल कराने को अब तक जिले भर से 2225 किसान पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण इसलिए पहले कराये गये हैं कि जैसे ही गेहूं की फसल कटाई होगी उसके बाद तत्काल क्रय केंद्र पर तौल कराई जा सकेगी। फिलहाल बुधवार को नई क्रय नीति जारी हुई है। जिसके अनुसार अब आज 17 मार्च से खरीद होगी। इससे पहले एक मार्च को क्रय केंद्र खुलने थे लेकिन तारीख स्थगित कर दी गई थी। अब फिर से तारीख जारी की गई है। डिप्टी आरएमओ अतुल कुमार वशिष्ठ ने बताया आज 17 मार्च से गेहूं खरीद होगी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन से क्रय नीति भी जारी कर दी गई है। केंद्र प्रभारियों को तैनात कर दिया है कांटा वारदाना भी उपलब्ध करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।