Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंWeekly Review of Special Communicable Disease Control Campaign CMO Directs WhatsApp Group Formation

संचारी अभियान की सफलता को ब्लाक स्तर पर वाट्सएप ग्रुप

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 Oct 2024 12:50 AM
share Share

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा कर सीएमओ ने निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए विभिन्न संबंधित विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए है। सभी अधिकारी जिम्मेदारी को निभाएं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी व दस्तक अभियान के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि संचारी व दस्तक अभियान के तहत कराए जा रहे कार्यों में कोई भी कार्य राज्य औसत से कम नहीं होना चाहिए। इसका विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी रखें। कहा कि दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टर व स्टाफ अपनी तैनाती स्थल पर ही रहे ताकि अकस्मात स्थिति आने पर वह अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को और गति से कार्य कराने के लिए डीपीओ से कहा। स्कूल में जन जागरूकता का पाठ पढ़ाने, गांव में निकायों में फागिंग व छिड़काव को निर्देशित किया। इस मौके पर डीईओएस डॉ. प्रवेश कुमार, डीपीओ प्रमोद कुमार, डॉ. केके शर्मा, डब्ल्यूएचओ डॉ. पवलीन कौर, अरविंद राना डीसीपीएम सहित शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें