Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंWazirganj Hosts Orientation Meeting on PM Housing Scheme 2024

पात्रता के मापदंडों के आधार पर मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

वजीरगंज में पीएम आवास योजना 2024 के सर्वे नियमों पर एक उन्मुखीकरण गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और सचिवों के साथ बैठक हुई। बीडीओ शैली गोविल ने पारदर्शिता से पात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 5 Sep 2024 04:28 PM
share Share

वजीरगंज। ब्लॉक वजीरगंज पर सभागार उन्मुखीकरण गोष्ठी संपन्न हुई। इसमें पीएम आवास योजना 2024 के सर्वे के नियमों की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम सचिवों के साथ बैठक की गई। जिसमें बीडीओ व एडीओ एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वजीरगंज ने प्रतिभाग किया। बीडीओ शैली गोविल ने कहा कि आवास का चयन पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों का किया जायेगा। एडीओ पंचायत शशीकांत शर्मा ने पात्रता के मापदंडों को बताया। सचिव रमेशचंद्र पाल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए होने वाले सर्वे के वारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर आईएसबी इंद्रपाल सिंह, देवपाल सिंह, अभिनव बिंद्रा, विनोद कुमार, राजेश कुमार, अंकुर कुमार, प्रवीण पांडेय, दीपेंद्र कुमार, सत्यपाल बघेल, रमेश चंद्र चौधरी प्रधान, राजीव यादव प्रधान, उदयप्रताप पाल प्रधान, छत्रपाल शाक्य, भानु प्रताप शाक्य प्रधान, रुहूफ प्रधान, ओमवीर पाल प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें