मंडी गेट हाइवे पर नगर पालिका ने जलभराव का किया अस्थाई समाधान
Badaun News - उझानी में बरेली मथुरा हाइवे किनारे मंडी गेट पर जलभराव की समस्या को अस्थाई रूप से सुलझा दिया गया है। नगर पालिका ने जेसीबी से मिट्टी हटाकर कच्ची नाली का निर्माण किया। दुकानदारों ने स्थायी समाधान की मांग...
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे किनारे मंडी गेट पर दुकानों के सामने नई बस्ती की गलियों का पानी भरने से दुकानदारों के साथ राहगीरो की परेशानी की खबर 30 दिसबंर के हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। नगर पालिका ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार की सुबह जेसीबी से मिट्टी हाइवे से हटाकर शाम के समय कच्ची नाली का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या का अस्थाई समाधान कर दिया। बरेली मथुरा नेशनल हाइवे किनारे मंडी गेट बस्ती के आसपास नाले का निर्माण न होने से जलभराव हो रहा है। सावन मास में भी कांवड़ यात्रा के दौरान जलभराव की समस्या का अस्थाई समाधान किया गया था। कांवड़ यात्रा संपन्न होते ही कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने मिट्टी डाल ली। जिससे नालियों से आने वाले पानी का हाइवे पर ठहराव होने लगा। जिसकी दुकानदारों ने नगर पालिका और पीडब्लूडी से शिकायत की। जिसकी खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने पर हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने अस्थाई समाधान कर दिया। नाला पीडब्लूडी विभाग बनवाएगा या फिर नगर पालिका इसको लेकर पेंच फसा हुआ है। दुकानदारों का कहना कि नाला बने बिना जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा। फिर नाला नगर पालिका बनवाए या पीडब्लूडी उन्हे तो नाला चाहिए। जब बस्ती बनी है तो गलियों के पानी की निकास की व्यवस्था करना नगर पालिका की जिम्मेदारी है। जल भराव मंडी गेट से लेकर संतोषी माता मंदिर तक रहता है। जिससे बारिस होने पर श्रद्धालुओ को पानी से होकर मंदिर तक जाना पड़ता है। पालिका ईओ ने एक बार फिर शीघ्र नाला निर्माण कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।