उसहैत के 14 गांव में घुसा पानी, बांध पर लगाये

गंगा नदी में उफान के बाद कछला में जलस्तर दस सेंटीमीटर घट जरूर गया है, लेकिन बाढ़ का पानी गांव से कम नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 18 Aug 2020 03:23 AM
share Share

गंगा नदी में उफान के बाद कछला में जलस्तर दस सेंटीमीटर घट जरूर गया है, लेकिन बाढ़ का पानी गांव से कम नहीं हुआ है। उसहैत इलाके में गंगा किनारे गांवों में पानी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते बांध को खतरा होता देख यहां सीसीटीवी भी लगाये गये है।

सोमवार को कछला के साथ उसहैत इलाके के गांवों में बाढ़ का पानी बढ़ गया। खेत गंगा में समा रहे है और जिले के डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव में पानी भर चुका है। वहीं एक दर्जन फर्रूखाबाद जिले के गांव में पानी भर गया है। सोमवार को कछला गंगा घाट पर जल स्तर 163.70 मीटरगेज रिकार्ड किया गया है, जबकि नरौरा बैराज में 1,47569, बिजनौर बैराज से 85,548 व हरिद्वार से 72,347 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सोमवार को रविवार की अपेक्षा पानी कम रहा है।, लेकिन उसहैत के हालात बिगड़ गए हैं और वहां डेढ़ दर्जन गांव में पानी भरा है और फसलों सहित खेत गंगा में समा गई है।

पथरामई पर भी बांध से टकरा रहीं गंगा

कटरा सादतगंज के पास बांध के किनारे गंगा बह रही हैं। इसकी वजह से बांध को खतरा बढ़ गया है। वहीं प्रशासन के अफसरों ने यहां बांध के खतरे को रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। मगर इसके अलावा पथरामई गांव पर भी उसहैत बांध से गंगा टकरा कर चल रही हैं। जिसकी वजह से बांध को खतरा है।

असमयारफतपुर मे हल्का कटान जारी

गंगा नदी जब से उफान पर आई है, तब से लगातार असमयारफतपुर गांव प्रभावित हो रहा है। यहां लगातार पिछले 15 दिनों से कटान हो रहा है। सैकड़ों बीघा जमीन गंगा में समा गई है। सोमवार को आकर कटान कहीं हल्की राहत है, लेकिन कटान जारी है।

जटा गांव को लगी चार नाव

गंगा पार जटा गांव बाढ़ में फंस गया है। गांव के लोग कहीं नहीं निकल सकते। ऐसे में प्रशासन ने ग्रामीणों को निकलने के लिए चार नाव लगानी पड़ी है। गंगा इस पार के गांव चेतराम नगला, कोन का नगला व ग्योडीनगला के लिए नांव की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

कछला-कादर चौक मार्ग पर डेढ़ फीट पानी

कछला। गंगा नदी में उफान के बाद पानी में कमी जरूर आ गई है, लेकिन गांव में घुसा पानी और मार्ग पर चल रहा पानी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी कछला से कादरचौक को जाने वाले मार्ग पर डेढ़ फिट पानी भरा हुआ है वहीं उस इलाके के करीब आठ गांव में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं। गांव की गलियों में पानी भर गया है। मार्ग पर डेढ़ फिट पानी भरा होने के चलते निकलने में दिक्कत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें