Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWater Conservation Campaign Under PM Agricultural Irrigation Scheme at Siddhbaba Inter College

जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण जरुरी

Badaun News - प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत सिद्धबाबा इंटर कॉलेज में जल संवर्धन संरक्षण अभियान आयोजित किया गया। स्वंय सेवकों ने गांवों में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण किया। ब्लाक प्रमुख ओमकिशन ने जल संरक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 28 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण जरुरी

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत सिद्धबाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जल संवर्धन संरक्षण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वंय सेवकों ने गांव तखरा व कलरावाला में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान, पौधारोपण कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बताया। मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख ओमकिशन ने कहा वृक्षारोपण,जल संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा- निर्देशन में देशभर में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उप-कृषि निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि जल सरक्षंण वैज्ञानिक पद्धति से सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे कि घटते जल स्तर को बढ़ाया जा सके तथा आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षित किया जा सके। भूमि सरक्षंण अधिकारी सतीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेशभर में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जनपद में हो गया है। इस अवसर पर वीरेश कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार सिंह, पूरन सिंह, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें