Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViral Video of Youth Dragging Dog Raises Outrage Action Demanded

कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटने वाले की शिकायत

Badaun News - सदर कोतवाली के चामुंडा चौक पर एक युवक ने कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, जिसका वीडियो वायरल हो गया। पशु प्रेमी विकेंद्र ने SSP से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। युवक का नाम शाकिर बताया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on

सदर कोतवाली इलाके के चामुंडा चौक पर रस्सी से बांधकर कुत्ते घसीटने वाले युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पशु प्रेमी विकेंद्र ने एसएसपी से शिकायत कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार शाम को एक युवक शहर के चामुंडा चौक पर एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटता हुआ ले जा रहा था। जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसे रोक कर कुत्ते को बंधन मुक्त कराया। लोगों के पूछने पर युवक ने अपना नाम शाकिर निवासी जालंधरी सराय बताया। इसके बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने एसएसपी को शिकायत भेज कर युवक पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें