Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViral Video Exposes Fake Lineman Demanding Money in Amgaon

फर्जी लाइनमैन का वीडिया वायरल, आपूर्ति करता प्रभावित

Badaun News - एक फर्जी लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक ने खुद को लाइनमैन बताकर गांव में बिजली ठीक करने की कोशिश की। गांव वालों ने उसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः, उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 13 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के एक फर्जी लाइनमैन का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक खुद को लाइनमैन बताकर बिजली सही करने पहुंचा था। जिसका गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामाला सिविल लाइन थाना कोतवाली इलाके आमगांव का है। गांव वालों का आरोप है कि एक व्यक्ति आए दिन गांव की बिजली आपूर्ति को प्रभावित करता है। कई बार गांव के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। आरोप है कि यह व्यक्ति बिजली की लाइन सही करने के नाम पर रुपए भी मांगता था। जिसकी वजह से गांव के लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले में नवादा उपखंड अधिकारी सहायक अभियंता पूरन चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। हमारे निगम से कोई संविदा कर्मी लाइनमैन नहीं है और ऐसा होगा तो जांच कर वीडियो के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें