दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं समेत 13 लोग घायल
Badaun News - थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां की घटना दहगवां, संवाददाता। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां में खेत की बुआई को लेकर दो पक्ष आमने-स

दहगवां, संवाददाता। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां में खेत की बुआई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। घायलो की दहगवां सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी दूधावती पक्ष के लोग खेत की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान वहां दूसरा पक्ष भी जा धमका। दोनों पक्षों में बुआई को लेकर कहासुनी होने लगी। मामले के तूल पकड़ते ही दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें दूधावती पक्ष के जीतपाल, वीरपाल, रेशमपाल, धर्मपाल, दूधावती, गीता, ममता, नेमपाल तथा दूसरे पक्ष से गंगाश्री, ममता, सुशीला, टीटू व घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दहगवां स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।