गालीगलौच का विरोध करने पर घर घुसकर पीटा
Badaun News - गांव हथिनीभूड में जगपाल के घर पर रात 10 बजे पिंटू, पुष्पेंद्र और ओम सिंह ने गालीगलौच की। जब जगपाल ने मना किया, तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। परिजनों की चीखपुकार सुनकर आए, लेकिन हमलावर भाग गए।...
दरवाजे पर गालीगलौज करने से मना करने पर घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। गांव हथिनीभूड का जगपाल अपने मकान की दूसरी मंजिल पर बैठा था। रात 10 बजे गांव के ही पिंटू, पुष्पेंद्र, ओम सिंह जगपाल दरवाजे पर आकर गालीगलौच करने लगे। गाली देने को मना किया तो तीनों पिता पुत्र हमलावर हो गये लातघूंसों व लाठी डंडों से घर में घुसकर जगपाल के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं मारपीट और चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन आये तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये जगपाल को घायलावस्था मे छोड़कर भाग गये। जगपाल की तहरीर पर पिंटू, पुष्पेंद्र, ओम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध मे थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की गई थी, मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।