पुसगंवा में दबंगों ने घर पर चढ़कर किया हमला, रिपोर्ट
Badaun News - वजीरगंज क्षेत्र के गांव पुसगंवा में एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और जानलेवा हमला किया। हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और जांच...

वजीरगंज क्षेत्र के गांव पुसगंवा में एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले मुख्तयार अहमद ने बताया कि 10 अप्रैल को गांव के आले हसन, तंजीर अहमद, आदिल, गुड्डू, आसिफ, राजा, सोहिल, सित्ते, अनवार हुसैन, अरशद, अय्यूब, अजीम, आफताब, जाविर, मीनुल, फैसल, सकलैन, तौफीक, जीशान, इमरान आदि कई अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर चढ़ आए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और मना करने पर कार सहित दरवाजों और शीशों में तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट करते हुये लोहे की रॉड मार दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।