Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolence in Dataganj Man s Hut Destroyed and Family Assaulted

दातागंज में झोपड़ी तोड़कर तालाब में फेंकी, मारपीट

Badaun News - बदायूं के दातागंज इलाके के कोली गांव में एक व्यक्ति की झोपड़ी तोड़ दी गई और उसे तालाब में फेंक दिया गया। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो चार आरोपियों ने उसकी पत्नी को मार दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 27 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
दातागंज में झोपड़ी तोड़कर तालाब में फेंकी, मारपीट

बदायूं, संवाददाता। दातागंज इलाके के कोली गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की झोपड़ी तोड़कर तालाब में फेंक दी। जब पीडित ने झोपड़ी तोड़ने का विरोध किया तो चारों आरोपियों ने महिला का सिर दीवार में मार दिया। पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। गांव कोली के रहने वाले राकेश पुत्र कस्तूरीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गांव में ही झोपड़ी डालकर काफी समय से अपना गुजारा रहे हैं। झोपड़ी के आगे गांव के ही सुरेश पुत्र कोमिल व अर्जुन एवं सर्वेन्द्र पुत्रगण सुरेश रास्ते की तरफ घूरा कचरा डालते हैं। 25 जनवरी को राकेश ने शिकायत की तो सुरेश पुत्र कोमिल, अर्जुन पुत्र सुरेश,सर्वेन्द्र पुत्र सुरेश, शांति पुत्री सुरेश गुस्सा गए और झोपड़ी में घुसकर मेरी पत्नी व बेटे की पत्नी के साथ गालीगलौज करने लगे गाली देने से मना किया। इन चारों ने मेरी पत्नी व मेरी बेटे की पत्नी गुड्डी को पीटा और झोपड़ी को तोड़कर तलाब में फेंक दी। पुलिस ने राकेश की तहरीर पर चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें