दूषित जलभराव से फैल सकते है रोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Badaun News - अंबियापुर के ब्राह्मण बस्ती के लोग लंबे समय से दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और डीएम से समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के...

क्षेत्र के गांव अंबियापुर की ब्राह्मण बस्ती में लंबे समय से लोग दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। गांव निवासी सतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मास्टर राजीव शर्मा के आवास से बस्ती के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को इधर से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूनम शर्मा ने कहा कि अक्सर जलभराव में महिलाएं और छोटे बच्चे फिसल कर गिर जाते है।
अशोक कुमार ने कहा कि दूषित जलभराव के कारण बस्ती में कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। प्रदर्शन करने वालों में पुष्पेंद्र कुमार शाक्य, सतेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, सूर्यप्रकाश, नरेश चंद्र, गोपाल शर्मा, महीपाल, रामवती, पूनम शर्मा आदि प्रमुख है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।