Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Demand Action Against Employees for Transformer Issues in Amgaon

ट्रांसफार्मर बदलने का आरोप,शिकायत

Badaun News - आमगांव के ग्रामीणों ने एसडीओ को शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर है, लेकिन इसकी क्षमता से दोगुना लोड है। इससे ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहा है। हाल ही में एक बार फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 12 Jan 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव आमगांव में नवादा बिजलीघर से बिजली आपूर्ति होती है। ग्रामीणों ने एसडीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर रखा है। गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता से दोगुना लोड ग्रामीण कनेक्शनधारकों का है। जिससे आए दिन गांव में लगा ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। जिसकी शिकायत कई बार की गई। लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं की गई। गुरुवार को ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसे विभागीय कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बदल दिया गया है। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा इसके लिए ग्रामीणों से सुविधा शुल्क वसूला गया। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें