Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Chase Away Mining Mafia in Lakhanpur Protect Wheat Fields

लखनपुर के जंगल में किसानों ने दौड़ाये खनन माफिया

Badaun News - सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर में ग्रामीणों ने खनन माफिया का सामना किया। माफिया ने किसान हरनंदन सिंह के गेहूं के खेत में मिट्टी से भरी ट्राली घुसा दी, जिसके बाद किसान ने गांव के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 25 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर के जंगल में खनन माफिया को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया। जेसीबी से खनन करके माफिया शहर के मंडी इलाके में प्लाट को पाट रहे हैं। इन माफियाओं ने लखनपुर निवासी के किसान हरनंदन सिंह के गेहूं के खेत में मिट्टी से भरी ट्राली ट्रेक्टर घुसा दी, जब वह खेत पर पहुंचे तो उन्होंने गेहूं की फसल रौंदने का विरोध किया तो खनन माफिया रौब गांठने लगा। इस दौरान किसान ने गांव से फोन कर ग्रामीणों को बुला लिया, ग्रामीण खनन माफिया पर हमलावर हो गए और खनन माफिया खुद को घिरता देख जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। किसानों ने खनन माफिया की शिकायत फोन पर अधिकारियों से की लेकिन किसी भी अधिकारी ने गंभीरता नहीं ली। बतादें कि गांव देहात से खनन माफिया जमीन खोदकर ट्रैक्टर-ट्राली से बालू ला रहे हैं और शहर से सटी कालोनियों में मिट्टी डालकर भराव का काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें