साफ-सफाई और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर घपला
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर गबन का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि सफाई और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 13 लाख रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है। इसके अलावा, नियमों का उल्लंघन करते हुए 2...
ग्राम प्रधान और सचिव पर गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत की। जिसमें साफ-सफाई के नाम पर तथा ग्राम पंचायतों में हैंडपंप मरम्मत सहित कई कार्यों का एक ही फर्म को भुगतान में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। ब्लाक म्याऊं के गांव दियोरिया असगुना निवासी ज्ञान सिंह शाक्य ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कहा कि ग्राम पंचायत पर प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम निधि में अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक 13 लाख रुपये का फर्जी भुगतान सफाई अभियान प्रशासनिक व्यय, हैंडपाइप मरम्मत के कार्यों पर खर्च किया गया है जो बिना अभिलेख के तैयार कर नियम विरूद्ध तरीके से किया गया है। जिसकी बिंदुबार जांच कराने की मांग की है। कहा कि सचिव व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर बिना कागज तैयार किये दो लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है। हैंडपंप मरम्मत के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये की धनराशि निकाली गई है जिसमें 30 हैंडपंप की मरम्मत दिखाई गई है। मरम्मत नहीं की गई है। कहा कि एक ही फर्म को अलग-अलग कार्यों से करीब साढ़े सात लााख रुपये का भुगतान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।