Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVideo Surfaces of Corruption in Aadhaar Card Modification at Local Post Office

आधार कार्ड के नाम पर वसूली की वीडियो वायरल

Badaun News - एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डाकघर में आधार कार्ड में संशोधन के लिए ग्रामीणों से 100 रुपये वसूले जा रहे हैं। लोग बिना रसीद के पैसे देने को मजबूर हैं, जिससे लंबी कतारें लगती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए धन वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो को लोग स्थानीय डाक घर का बता रहे हैं। आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण लोग अपने आधार कार्ड को संशोधित कराने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। डाकघर में मौजूद कर्मचारी आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ग्रामीणों से 100 रुपये की वसूली कर रहे हैं। लोगों ने बताया डाकघर पर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर रुपये लिये जा रहे हैं। इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। इधर आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए लोगों की सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतार लगती हैं। इस संबंध में पोस्ट सुपरिटेंडेंट कृष्ण चंद्र का कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है अगर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं तो यह गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें