हैलो, कृषि कार्यालय से, गेहूं का बीज लिया कि नहीं
कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को गेहूं का बीज मिला कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है। रबी सीजन में पहली बार बीज पर छूट दी गई है। अब तक जिले में 6000 क्विंटल गेहूं का बीज वितरित किया जा चुका है, जिसमें 50...
हैलो, कृषि कार्यालय से बोल रहा हूं, गेहूं का बीज लिया कि नहीं इस प्रकार की किसानों के पास कॉल आ सकती है। कृषि कार्यालय की ओर से फोन कॉल के माध्यम से बीज लेने वाले किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है। ऐसा यह जानने के लिए किया जा रहा है कि वास्तव में किसानों तक बीज पहुंचा है या नहीं। रबी की सीजन में कृषि विभाग की ओर से पहली बार किसानों के लिए छूट काटकर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया है। अब तक जिले में राजकीय कृषि बीज भंडार गृहों के माध्यम से छह हजार क्विंटल गेहूं का बीज पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों के लिए वितरित हो चुका है। कृषि विभाग की ओर से 50 फीसदी अनुदान पर बीज विभाग में पंजीकृत किसानों के लिए 303 समेत अन्य कई अच्छी किस्मों का बीज दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि अब तक जिले में छह हजार क्विंटल गेहूं का बीज का वितरण कराया जा चुका है। इन दिनों बीज लेने वाले किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।