तहसीलदार के खिलाफ बिल्सी में लेखपालों का धरना
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने बिल्सी तहसीलदार के उत्पीड़न और दो महीने से वेतन न मिलने के विरोध में धरना दिया। संघ के मंत्री ने कहा कि वेतन समय पर न मिलने से लेखपालों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़...
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ बिल्सी के तहसीलदार द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्रवई एवं विगत दो माह से लेखपालों का वेतन निर्गत नहीं किए जाने के बाद लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना दिया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने तहसीलदार के रवैये की निंदा करते हुये काम से विरत रहने का ऐलान किया था। संघ के मंत्री विजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि वेतन हर माह की पांच तारीख तक दिलवाने की व्यवस्था को लेकर पूर्व अधिकारियों को एक पत्र सौंपा जा चुका है। तहसीलदार द्वारा लेखपालों की मांग को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर माह वेतन न मिलने के कारण लेखपालों को सामने आर्थिक तंगी के साथ तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक जिला कार्यकारिणी इन समस्याओं को लेकर अपना निर्णय नहीं दे देती है तब तक कोई भी लेखपाल सरकारी कार्य को नहीं करेगा। इस मौके पर विनोद कुमार सिंह, विजेंद्र पाल सिंह, हरिओम सिंह, सूरज कुमार भारती, रंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय तोमर, उमेश चंद्र, दिव्या भारती, प्रेमपाल सिंह, अनुराग मणि त्रिपाठी, शिव कुमार, मोहमद अरिश, प्रदीप कुमार, कमल सिंह, ममता यादव, नवी हसन, मनोज कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।