भुगतान की मांग को लेकर रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, ज्ञापन
Badaun News - उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने मानदेय की मांग को लेकर अबियापुर ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रोजगार सेवकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 2023-24 और 2024-25 का लगभग 17 माह का बकाया...

उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रोजगार सेवकों ने मानदेय को लेकर अबियापुर ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रोजगार सेवकों ने ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार सेवक शासन के निर्देश पर मनरेगा समेत अन्य कार्यों को ईमानदारी से अपने कार्य कर रहें हैं। इसके बाबजूद रोजगार सेवकों को गत वर्ष 2023-24 और 2024-25 का लगभग 17 माह का मानदेय बकाया है। जो हमें रक्षाबंधन और दिवाली जैसे त्यौहार पर भी नहीं मिल सका। अब होली का पर्व भी नजदीक है। मानदेय न मिलने से रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर हैं। साथ ही लंबे समय से मानदेय न मिलने पर रोजगार सेवक कर्ज में डूब गए हैं। उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, सौदान सिंह, रंजीत सिंह, विनय कुमार, महेश पाल, भवानी सिंह, सुरजीत सिंह, शिवचरण, वीर सिंह, मुनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।