उत्तर प्रदेश विकास एवं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा : केशव
Badaun News - कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम/सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिए है। इस योजना...
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी डीएम/सीडीओ केशव कुमार ने किया। प्रभारी डीएम/सीडीओ केशव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास एवं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने का काम करेगा। इस योजना के सफलतापूर्वक संपादित होने पर जिले के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले हो जाएंगे। प्रदेश सरकार का हर कदम उद्यमिता की ओर एवं हर युवा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योजना विकास अभियान के तहत परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी को 12.5 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग जन के लाभार्थी को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा। आईटीआई प्रधानाचार्य एसके वार्ष्णेय, उद्योग कार्यालय के प्रधान सहायक मोहम्मद फारूक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।